nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । 14 वित्त आयोग मद से दल्ली राजहरा नगर पालिका को स्काई लिफ्ट मशीन प्रदान किया गया है,जिसका नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर जी एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर जी ने विधिवत पूजा-अर्चना कर लोकार्पण किया और नगर की जनता को समर्पित किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर जी ने बताया कि नगर पालिका के विद्युत कर्मचारियों को स्काई लिफ्ट मशीन के अभाव में ऊंचाई वाले स्थानों में कार्य करने में समस्याओं से जूझना पड़ रहा था जिसे संज्ञान में लेते हुए 14वें वित्त आयोग मद से स्काई लिफ्ट मशीन क्रय किया गया। नगर पालिका के पास स्काई लिफ्ट मशीन आने से विद्युत संबंधित सहित अन्य विभिन्न कार्य करने में सुविधा मिलेगा।
इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी नारायण साहू जी,सेवादल के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संतोष पांडेय जी,पार्षद गण श्रुति यादव जी,सोहद्रा ठाकुर जी,यंगेश देवांगन जी,बृजमोहन नेताम जी,एल्डरमैन प्रमोद तिवारी जी,झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार जी,कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विलियम भावरा जी,काकू रंधावा जी,पप्पू पंजवानी जी,शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष पीएम सुहैल जी सहित नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम