Breaking
Sat. Nov 15th, 2025

Nbcindia24/ रितेश यादव। दंतेवाड़ा के गीदम थाना क्षेत्र के पाहुरनार व छिंदनार गॉंव के बीच इंद्रावती नदी में बन रहे पुलिया निर्माण की सुरक्षा में लगे एक जवान की शहादत हो गयी है।ये जवान CAF 22वी बटालियन का जवान था।शहीद का नाम लक्ष्मीकांत द्विवेदी है। बताया जा रहा है कि यहां जवान गस्ती के बाद भोजन करने के लिए आम पेड़ के नीचे बैठा था ।

घटना स्थल

जहां पहले ही नक्सली प्रेसर बम प्लांट कर रखा था । विस्फोट इतना भयंकर था कि जवान का शव 50 मीटर ऊपर पेड़ में और 100 मीटर दूर पड़ा मिला । अनुमान लगाया जा रहा है कि नक्सलियो ने यहां 5 kg से अधिक प्रेशर ied कुकर में प्लांट कर रखा था । 35 से 40 जवान रोज इस धुर नक्सल प्रभावी क्षेत्र में निर्माण में लगे लोगो और वाहनों को सुरक्षा देने पहुचते है । घटना के बाद एरिया में सर्चिंग तेज़ कर दी है।

Nbcindia24

Related Post

You Missed