Nbcindia24/कल 30 दिसंबर को बालोद जिले के दौरे पर आ रहे छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह, गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत ईरागुड़ा में गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में करेंगे शिरकत, सतनाम समाज से जुड़े लोगों ने कार्यक्रम को भव्य बनाने जोरसोर से तैयारियों में जुटी हुए है।

गुंडरदेही के पूर्व विधायक राजेंद्र कुमार राय एनबीसी इंडिया 24 से चर्चा करते हुए बतलाया की पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का सबसे पहले खप्परवाड़ा में भाजपा पदाधिकारी उनका स्वागत करेंगे, जिसके बाद डंगनिया स्थित रिसोर्ट में दोपहर लंच का प्रोग्राम रखा गया है, वही कचांदुर से सड़क रैली के रूप में स्वागत करते हुए गुंडरदेही लाया जायेगा, जहां गुंडरदेही में अर्जुंदा चौक स्थित राजेन्द्र राय पेट्रोल पंप में उनका भव्य स्वागत कर उन्हें सड़क रैली के साथ स्वागत करते गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम स्थल ईरागुड़ा तक ले जाया जाएगा।
मौसम के बदले मिजाज से कहीं कार्यक्रम में ना पड़े खलल..?
बाहरहाल देखने वाली बात होगी कि जिस तरह बीती रात से मौसम के बदले मिजाज के बाद हो रही बारिश कही कार्यक्रम में खलल ना डाल दे, उम्मीद जलाया जा रहा है कि कल तक मौसम साफ हो जाएगा और कार्यक्रम सफल होगा।
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल