बीजापुर। जिले के भोपालपटनम क्षेत्र में वन्य प्राणियों की हलचल ने क्षेत्रवासियों की नींद उड़ा दी है सोशल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कुछ दिनों पूर्व तेंदुए की मौजूदगी से लोग चिंतित थे तो वहीं अब तीन शावकों के साथ शेरनी देखे जाने से क्षेत्रवासियों की रातों की नींद और दिन के चैन उड़ गई जिसके चलते लोग मॉर्निंग व इवनिंग वाक पर घर से निकलने डरने लगे हैं।
देखें वीडियो?
तो वही वन विभाग व प्रशासन क्षेत्रवासियों को घर पर ही सुरक्षित रहने मुनियादी करा सुबह और शाम घर से अकेले अलग थलक क्षेत्र में जाने से पाबंदी लगा रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को भोपालपटनम और रूद्रारम के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 63 में बंडलनाला के पास शेरनी के साथ तीन शावकों को देखा गया।
एक सोशल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान के उप संचालक देवेंद्र मेहर ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि इलाके में एक तेंदुए के अलावा तीन शावकों के साथ बाघिन को देखा गया है लगातार हमारे विभाग के कर्मचारी नजर बनाए हुए है।
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल