साहिबजादा दिवस’ के दिन भाजपा दल्ली राजहरा के द्वारा धर्मरक्षक चार साहिबज़ादों का पुण्यतिथि मनाया गया।

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । धर्म एवं मानवता के लिए प्राणों की आहुति देने वाले साहिब श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज के चार साहिबजादों के बलिदान को याद करते हुए आज ‘साहिबजादा दिवस’ के दिन भाजपा दल्ली राजहरा के द्वारा धर्मरक्षक चार साहिबज़ादों का पुण्यतिथि मनाया गया। सर्वप्रथम उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। मंडल अध्यक्ष ने जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताए कि 21 दिसंबर से 27 दिसंबर का सप्ताह बलिदानी सप्ताह के तौर पर मनाया जाता है। ये उन 4 साहिबजादों की याद में समर्पित है, जिन्होंने सिख और हिंदू धर्म की रक्षा के लिए अपनी कुर्बानी दी। लेकिन बर्बर मुगलों के सामने नहीं झुके और न ही धर्म परिवर्तन किया।

गुरू गोबिंद सिंह के पुत्रों साहिबज़ादा अजीत सिंह, जुझार सिंह, ज़ोरावर सिंह, व फतेह सिंह को समर्पित है। हमे इन वीर पुत्रो के इतिहास को आने वाले पीढ़ी को बताना है ताकि उनमें भी धर्म एवं देश के प्रति ऐसी श्रद्धा एवं भक्ति रहे। इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।

Nbcindia24

You may have missed