nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन (24.12.2021 से 26.12.2021)यूनिक फूटबाल कलब के तत्वाधान में प्रतिवर्ष ( चतुर्थ वर्ष ) कि भाति इस वर्ष भी देवरी में तीन दिवसिय फूटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे कुल २० टीम ने भाग लिये जिसमे बालोद -दल्ली राजहरा – डोंगरगांव – राजनांदगांव एरिया से टीम ने प्रवेश लिये थे .जिसमे पिछले वर्ष कि विजेता टीम प्रथम स्थान टी.एस.ए. दल्ली राजहरा व द्वितीय शहीद सुदामा दल्ली राजहरा, तृतीय न्यू स्टार दल्ली राजहरा, चतुर्थ नर्राटोला कि टीम रही. प्रतियोगिता का बेस्ट प्लेअर टी.एस.ए. दल्ली राजहरा टीम के प्रवीण, बेस्ट गोलकीपर शहीद सुदामा टीम के युवराज को दिया गया.
डोंडी लोहारा ब्लाक के एक मात्र ग्राम देवरी में जहां फुटबॉल प्रतोयोगीता का आयोजन प्रतिवर्ष चार वर्षो से लगातार यह प्रतोयोगीता हो रही है. जिससे फूटबाल के प्रति रूचि बडती जा रही है.
इस प्रतोयोगीता को सफलता पूर्वक संचालित करने में के.आर .जमुर्या, भरत देवांगन, भीखम विनायक , अनिल रावटे, कौर सर, राधे राजपूत, पिंटू राजपूत, गीतेश, भीम, राजा साहू, अजय भट्ट, प्रवीण साहू, सदानंद दास, लोकेश सिन्हा, मुक्ति,देवेन्द्र बोरकर, सागर देवांगन, हरीश सिन्हा, पवन साहू, राकेश साहू, साहिल, सचिन, जीतेन्द्र देशमुख, यशवंत, भीम, चीकू, संदीप जयंत, बबली एवं समस्त सहयोगी भाइयो ने महत्वपूर्ण योगदान दिया ।
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल