nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । पिछले कई दिनों से सर्द हवा चलने की वजह से लोग दिन ढलते ही अपने घरों में पहुंचने शुरू हो जाते हैं सुबह से ही ठंडी हवा चलने से धूप भी ठंड से बचाव नहीं कर पा रही है
निरंतर बढ़ रहे ठंड के प्रकोप को देखते हुए नगर पालिका दल्ली राजहरा अध्यक्ष शिबू नायर एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी नारायण साहू के आदेशानुसार पालिका क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर आम जनों को सुविधा की दृष्टि से बस स्टैंड रैन बसेरा ,रेलवे स्टेशन के पास, फवारा चौक, माइन्स ऑफिस चौक, वीर नारायण सिंह चौक पर अलाव का व्यवस्था किया गया है ।
Nbcindia24
More Stories
किसान, जवान, संविधान जनसभा में धमतरी जिले से NSUI कार्यकर्ताओं की भारी बारिश में रही जोशीली भागीदारी
प्रदेश में अब तक 255.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज,प्रदेश में अब तक बलरामपुर जिले में सर्वाधिक 427.4 मि.मी. वर्षा की रिकार्ड
कृषक सुखसाय रबी और खरीफ फसल लेकर हो रहे लाभान्वित,सौर सुजला और शाकम्भरी योजना से सिंचाई की मिली सुविधा, खेती बनी लाभकारी