“पौनी पसारी योजना” के तहत नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत वार्ड क्रमांक-18 में 26.88 लाख की लागत से शेड एवं चबूतरा निर्माण कार्य और वार्ड की महिलाओं के मांग पर 13.56 लाख की लागत से महिला शौचालय निर्माण कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम ,नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर के करकमलों से संपन्न

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “पौनी पसारी योजना” के तहत नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत वार्ड क्रमांक-18 में 26.88 लाख की लागत से शेड एवं चबूतरा निर्माण कार्य और वार्ड की महिलाओं के मांग पर 13.56 लाख की लागत से महिला शौचालय निर्माण कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम *नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर जी और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर जी* के करकमलों से सम्पन्न हुआ।नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर जी ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शहरी क्षेत्रों में पारंपरिक व्यवसाय को बढ़ावा देने और रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से पौनी पासरी योजना शुरू किया गया है जिसके तहत नगर में शेड और चबूतरा निर्माण किया जा रहा है।

वहीं वार्ड क्रमांक-18 की महिलाओं विगत कई वर्षों से महिला शौचालय का मांग करती आ रहीं थी उनके मांग को पूरा करते हुए आज महिला शौचालय के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया है।भूमिपूजन के दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष संतोष देवांगन जी,मंत्री मीडिया प्रभारी विवेक मसीह जी,सेवादल के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संतोष पांडेय जी,जिला योजना समिति के सदस्य रोशन पटेल जी,वार्ड पार्षद चंद्रप्रकाश बोरकर जी,पार्षद यंगेश देवांगन जी,स्वप्निल तिवारी जी,हेमंत गौतम जी,टी ज्योति जी,एल्डरमैन प्रमोद तिवारी जी,केव्ही अब्राहम जी,जगदीश श्रीवास जी,झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार जी,खेल विभाग के जिलाध्यक्ष विलियम भावरा जी,कांग्रेस नेता राम कुमार शर्मा जी,जिला युवा कांग्रेस के महासचिव परितोष हंसपाल जी,पप्पू पंजवानी जी,पूर्व पार्षद रमेश भगत जी,अनिल कोम्बे जी,रूबी एंथोनी जी,जावेद खान जी,ओनु दत्ता जी,नोमेश रामटेके जी,नगर पालिका के कार्यपालन अभियंता तिग्गा जी,उप अभियंता राकेश पाठक जी,एलन चंद्राकर जी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Nbcindia24

You may have missed