Breaking
Thu. Nov 20th, 2025

nbcindia24/  वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । राजहरा व्यापारी संघ की जनरल बैठक अटल योग सदन में रखी गई थी जिसमें उजड़ते नगर को बचाने राजहरा व्यापारी संघ म्मांगो को लेकर पिछले कई सालों से छेत्र के सांसद, विधायक, जिलाधीश,एसडीएम को लिखित व मौखिक रूप से अपनी मांगो से अवगत कराकर इसे राजहरा के आसपास स्थापित करने की मांग कर रहा है लेकिन शासन, प्रशासन के द्वारा सिर्फ आश्वासन देकर छलावा किया गया है जबकि बालोद जिले का सबसे बड़ा शहर, सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहा है लोग लगातार पलायन कर रहे है लेकिन आज तक कोई भी माँग धरातल पर नही आई है इन्हीं बातों को लेकर संघ ने अपनी बैठक कर आगामी कार्यवाही करने की कार्ययोजना बनाई है जिस पर सभी उपस्थित व्यापारी गणों ने सहमति जताई व तन मन धन से संघ को सहयोग करने का आश्वासन दिया । हमारी मांगे निम्न है
1:- केंद्रीय विद्यालय का निर्माण व राजहरा व आसपास के दायरे में शेक्षणिक हब के तहत मेडिकल कालेज, पोलटेक्निक कालेज का निर्माण ।
2:- 270 एकड़ भूमि का पट्टा निशुल्क या रियायत दर पर प्रदाय किया जाये ।
3 :- 130 एकड़ भूमि को भी राजस्व विभाग को दिया जाए।
4:- नगर में सर्वसुविधायुक्त 100 बिस्तर सरकारी हॉस्पिटल का निर्माण ।
5:- बायपास सड़क का निर्माण
6:- रेलवे भूमि पर बसे सभी लोगो को पट्टा प्रदाय किया जाए
7:- BSP प्रशासन के द्वारा नगर के पुराना बाजार से चिखलाकसा तक लोगों को फिल्टर पानी प्रदान किया जावे
8:- खनिज न्याय निधि की 50% राशि राजहरा के विकास में दिया जाए
9:- CSR मद की 50%राशि BSP प्रशासन नगर के मूलभूत सुविधाओं में खर्च करे
10:- BSP प्रशासन सर्वसुविधायुक्त हॉस्पिटल व स्कूलों की सुविधाएं आम जनता के लिए नगर में प्रदान करे
11:- लंबी दूरी की ट्रेन जो दुर्ग, रायपुर में 12 से 24 घंटे खड़ी रहती है उन ट्रेनों को दल्लीराजहरा से चलाया जाए
12:- केवटी से रायपुर ट्रेन को बिलासपुर तक किया जावे
13:- पैसेंजर ट्रेन को पूर्व की भांति 3 फेरो में चलाया जावे
14:- सप्ताह में तीन दिन चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन रायपुर को बिलासपुर तक चलाया जाए।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed