nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा – नगर में बढ़ती ब्लड की कमी को देखते हुए और जरूरतमंद व्यक्तियों को ब्लड उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वार्ड क्रमांक 26 रेल्वे स्वास्थ्य इकाई में वार्ड पार्षद टी.ज्योति द्वारा मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर की उपस्थिति में नगर का पहला रक्तदान शिविर का उद्घाटन रिबिन काटकर सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया गया।
जिसमे विशेष अतिथि के रूप में मोहित राम साहू रेलवे चालक नियंत्रक, टी रमना राव रेलवे चालक नियंत्रक व कुशाल सिंह मुख्य लोको नियंत्रक उपस्थित थे। राजहरा नगर के पहले रक्तदान शिविर में रेलवे कर्मचारियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपना रक्तदान किये। इस रक्तदान शिविर में कुल 23 यूनिट रक्तदान किया गया। जिसमें टी. रमना राव, बंटी एंथोनी, दिनेश साहू, विनय सेहवा, श्रीनिवास राव, सन्तोष डड़सेना, राम संजीवन, विकास साहू, धनसिंह ध्रुव, सुजीत झा, लोकेश राव, राम उदय वर्मा, अजय कुमार डड़सेना, पुष्पक मौर्य, हेमंत सोनकर, प्रदीप जायसवाल, रविकांत यादव, मनीष, अमरनाथ, नंद कुमार पटेल, परितोष मोटघरे, इमरान खान एवम गवेश बांगड़े ने अपना रक्तदान किया।
इस रक्तदान शिविर का आयोजन शहीद ब्लड सेंटर के मुकेश जायसवाल, दिनेश्वर साहू, जितेश्वरी साहू तथा शालिनी गरचा की उपस्थिति में सम्पन्न कराई गई। इस सफल रक्तदान शिविर कार्यक्रम में एल्डरमैन जगदीश श्रीवास, मुकेश पटेल, वार्ड क्रमांक 8 पार्षद स्वनिल तिवारी, हरीश साहू, जावेद खान, रामु शर्मा उपस्थित थे।
More Stories
CG: तहसीलदार के दफ्तर में जहर पीने का मामला, महिला की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती
CG: फिल्मी अंदाज में चलती बुलेट पर रोमांस, वीडियो वायरल होती ही रोमी तक पहुंचा पुलिस।
CG: तीजा पर्व पर माताओं एवं बहनों को रेल्वे की सौगात, मायके जाने दो फास्ट मेमू ट्रेन की दी सुविधा, जाने कब कहां से गुजरेगी ट्रेन|