दल्ली राजहरा से दुर्ग तक चलने वाली  दो गाड़ियोंको अविलम्ब आरम्भ किये जाने की मांग को लेकर राजहरा व्यापारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने नगर आगमन पर सांसद मोहन मंडावी को ज्ञापन सौंपा ।

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । दल्ली राजहरा से दुर्ग तक चलने वाली  दो गाड़ियोंको अविलम्ब आरम्भ किये जाने की मांग को लेकर राजहरा व्यापारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने नगर आगमन पर साँसन्द मोहन मंडावी को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण के पूर्व दो रेलगाड़ियाँजो दल्ली राजहरा से दुर्ग तक चला करती थी उसे अविलम्ब चालू करने करें । गाड़ी नम्बर 78826, 78827 जो कि सप्ताह में तीन दिन दल्ली राजहरासे दुर्ग एवं वापसी दुर्ग से दल्ली राजहरा तक चलती थी. इसे आरभ करते हुए सप्ताह में सातों दिन दल्ली राजहरा से रायपुर तक चलायीजाये। क्योंकि केंवटी, दल्ली राजहरा एवं आसपास क्षेत्र के लोग सुबह की ट्रेन से रायपुर आते हैं उन्हें वापस जाने के लिए कोई ट्रेन सुविधा नहीं है। इसलिए इस ट्रेन को सातों दिन रायपुर तक चलाया जाये। वही गाड़ी नम्बर 78820 , 78827 जो शाम को 6:00 बजे दल्ली राजहरा
से चलकर दुर्ग तक आती थी एवं रात्रि 9:00 बजे दुर्ग से वापस दल्ली राजहरा जाती थी, यह ट्रेन भी पिछले कोरोना काल से बंद है, इसे भी पुराने समय के अनुसार चलाया जाये। जिससे रात्रि के समय दुर्ग भिलाई से दल्ली राजहरा व आसपास के क्षेत्र जाने वाले लोगों को रेल सुविधा मिल सके। इस दौरान व्यापारी संघ अध्यक्ष गोविंद वाधवानी , महामंत्री क्रांति जैन, रमेश मित्तल , अशोक लोहिया , प्रेम जायसवाल,अमित जायसवाल , उपस्थित थे ।

Nbcindia24

You may have missed