nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद के द्वारा संचालित कोर्स को दल्ली राजहरा की शिक्षिका साक्षी खटवानी एवं सिमरन तालरेजा के द्वारा चलाया जाता है जिसमें स्थानीय सिंधी समाज के द्वारा बड़ी संख्या में भाग लिया जाता है प्रथम कोर्स सर्टिफिकेट कोर्स में वर्ष 2019-20 की परीक्षा में सभी प्रतिभागी उत्तीर्ण हुए प्रथम स्थान मोक्षा उदासी एवं द्वितीय स्थान पर रवि तालरेजा रहे
डिप्लोमा कोर्स में प्रथम पलक कुकरेजा एवं द्वितीय याशिका कुकरेजा आए एडवांस डिप्लोमा कोर्स में प्रथम कृष्णा साहनी एवं द्वितीय स्थान महक शर्मा को प्राप्त हुआसभी को सिंधी समाज में सबके सामने पुरस्कृत किया गयाभरतीय सिंधु सभा दल्ली राजहरा अध्यक्षा साक्षी खटवानी एवं शिक्षिका सिमरन तलरोजा ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी एवं पूरे समाज से सभी कोर्स में शामिल होने का निवेदन किया
More Stories
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान