प्रथम छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय कलारिपय्ट्टू प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दल्लीराजहरा में 19 से

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा :- केरल के प्राचीन और परंपरागत मार्शल आर्ट्स कलारिपय्ट्टू का प्रथमछत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर दिनांक 19 एवं 20 नवम्बर, 2021 को दल्लीराजहरा के ओपन एयर थिएटर हॉल में बालोद जिला कलारिपय्ट्टू संघ एवं दल्लीराजहरा मार्शल आर्ट्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में छत्तीसगढ़ कलारिपय्ट्टू असोसिएशन के द्वारा आयोजित किया जा रहा है | जिसके उद्घाटन एवं समापन समारोह में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमति अनिला भेडिया, संसदीय सचिव कुँवरसिंह निषाद, महाप्रबंधक आईओसी तपन सूत्रधार, नगर पालिका दल्लीराजहरा के अध्यक्ष शीबू नायर,मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी, जिलाधीश बालोद एवं पुलिस अधीक्षक बालोद सहित बालोद जिले के विशिष्ट जनो को आमंत्रित किया गया है | इस प्रशिक्षण शिविर में छत्तीसगढ़ से खेलो इंडिया राष्ट्रीय खेल हेतु चयनित 10 खिलाडीयों को विशेष प्रशिक्षण एवं विभिन्न जिलो से लगभग 150 खिलाडी एवं 30 अधिकारी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे एवं आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में छत्तीसगढ़ राज्य टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे |

छत्तीसगढ़ कलारिपय्ट्टू असोसिएशन के अध्यक्ष श्री लखन कुमार साहू ने बताया की यह प्राचीन मार्शल आर्ट्स को दक्षिण फिल्मो में विस्तार से दिखाया गया है और आज कलारिपय्ट्टू मार्शल आर्ट्स की विशेषताओ और महत्व को समझते हुए खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार से मान्यता एवं खेलो इंडिया राष्ट्रीय खेलो में जोड़ा गया है ऐसा इतिहास में उल्लेखित है की भारत के बौद्ध भिक्षुओ के माध्यम से ही कलारिपय्ट्टू मार्शल आर्ट्स पुरे विश्व में अलग अलग नामो से पहचाना गया और उसे खेल के रूप में भी मान्यता दी गई है | बालोद जिला कलारिपय्ट्टू संघ के अध्यक्ष श्री अनिल खोब्रागडे ने बताया की प्रशिक्षण शिविर में भारतीय कलारिपय्ट्टू फेडरेशन के महासचिव श्री सोमनजी गंगाधरन पुन्थुरा, राष्ट्रीय कोच श्री अद्वैथ पी सोमन एवं श्रीजयन पीई के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जायेगा साथ ही छत्तीसगढ़ कलारिपय्ट्टू असोसिएशन के सचिव श्री कमलेश देवांगन भी उपस्थित रहेंगे | इस प्रशिक्षण शिविर को कोविड-19 के नियमो एवं भारत सरकार तथा छत्तीसगढ़ सरकार के दिशानिर्देशों को पूर्णत: पालन करते हुए संचालित किया जायेगा |

Nbcindia24

You may have missed