निकाय क्षेत्र के वल्लभ नगर वार्ड क्रमांक-03 में पार्षद व एल्डरमैन निधि से स्वीकृत सामुदायिक भवन संधारण कार्य का भूमिपूजन नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर के करकमलों से किया गया।

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । निकाय क्षेत्र के वल्लभ नगर वार्ड क्रमांक-03 में पार्षद व एल्डरमैन निधि से स्वीकृत सामुदायिक भवन संधारण कार्य का भूमिपूजन नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर जी और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर जी के करकमलों से किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर जी ने वार्ड पार्षद श्रीमती सोनी मनोज दुबे जी एवं वार्डवासियों के वार्ड से जुड़े अन्य मांगों पर सहमति जताते हुए उक्त मांग को अतिशीघ्र पूरा करने का आश्वासन भी दिया।

इस अवसर पर मंत्री मीडिया प्रभारी विवेक मसीह जी,वरिष्ठ कांग्रेस नेता व एल्डरमैन प्रमोद तिवारी जी,नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष रवि जायसवाल जी,पीआईसी सदस्य व पार्षद रुखसाना बेगम जी,रोशन पटेल जी,विजय लक्ष्मी जी,सूरज विभार जी,श्रुति यादव जी,चंद्रप्रकाश सिन्हा जी,पार्षद स्वप्निल तिवारी जी,एल्डरमैन महेन्द्रन अप्पू जी,भूतपूर्व सैनिक संघ के जिलाध्यक्ष राजकुमार साहू जी,कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार जी,कांग्रेस नेता रामु शर्मा जी,रामजतन भारद्वाज जी,काकू रंधावा जी,हीरालाल पवार जी,बसंत साहू जी,सुरेश ठाकुर जी,हरीश खस जी,NSUI के विधानसभा अध्यक्ष भरत देवांगन जी सहित नपा के उप अभियंता राकेश पाठक जी व संबंधित अधिकारी-कर्मचारी तथा वार्डवासी उपस्थित थे।।

Nbcindia24

You may have missed