नगर पालिका अध्यक्ष शीबु नायर ने किया सतरंगी ध्वज का आरोहण

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्ली राजहरा :- सहकारिता के महापर्व 68 वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष, समानीय शीबु नायर द्वारा सहकारी सतरंगी ध्वज का आरोहण कर किया गया | इस अवसर पर समिति अध्यक्ष प्रिया निर्मलकर, प्रबंधक कीर्ति साहू, वार्ड पार्षद चंद्रप्रकाश सिन्हा, संचालक निर्मला यादव, बिशाखा ठाकुर, नीलम ठाकुर, भानु देवांगन, अंजली यादव, ट्रेनर व्यास नारायण देवांगन, सदस्य डामेश्वरी देवांगन, सरस्वती कोरी, उर्मिला यादव, चित्ररेखा आमदे, संगीता श्रीवास्, संगीता वर्मा, भोलेश्वरी साहू, पर्मेश्वरी साहू, सरोज निषाद, अमृत साहू, ममता साहू, चंद्रिका साहू उपस्थित थे ।

Nbcindia24

You may have missed