पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी की हस्तक्षेप के बाद नौकरी के लालच में 4 साल से डूबे 1.50 लाख प्रार्थी को वापिस दिलवाया गया।
Nbcindia24/बिलासपुर/ ग्राम पंजी मुरली थाना पामगढ़ निवासी गुहाराम धृतलहरे ने अपने दोनो बेटों को रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर चार वर्ष पूर्व रमेश्वर उर्फ गुड्डू लहरे निवासी पामगढ़ को एक लाख पचास हजार दिया था। लेकिन ना तो नौकरी लगवा पाया और ना ही पैसा वापसी किया बल्कि पैसे लौटाने के नामपर टाल मटोल करता रहा।
जिससे तंग आकर पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में की पर कोई कार्यवाही नही हो पाया। जिसके बाद पीड़ित ने अपना फरियाद लेकर पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी से मिल पूरी बात बतला अनुरोध किया। कि वे अपराध पंजीबद्ध नही कराना चाहता। मात्र अपने पैसे वापस लेना चाहता है। जिस पर पुलिस महानिरीक्षक द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर एवं थाना प्रभारी को इस सम्बंध में कार्यवाही करने और प्रार्थी गुहाराम के पैसे तत्काल वापसी करवाने हेतु निर्देशित किया गया।
जिसके बाद जांजगीर पुलिस द्वारा ततपरता दिखाते हुए अनावेदक परमेश्वर उर्फ़ गुड्डू लहरे को रायपुर से पकड़ कर ला प्रार्थी गुहाराम को थाने में बुलाया गया। जहां पर परमेश्वर ने माफ़ी मांगी और पूरा एक लाख पचास हजार रुपए उसे वापस किये।
चार साल से परेशान प्रार्थी गुहाराम पैसे वापिस मिलने के बाद आईजी का मिल दिल से आभार प्रकट किया। और कहा कि आईजी साहब मेरे लिए भगवान है।
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम