nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । छत्तीसगढ़ में लंबित 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण को शीघ्र लागू करने एवं रास्ट्रीय जनगणना वर्ष 2021 के जनगणना में पिछडा वर्ग कालम जोडने सहित अन्य मांगो को लेकर ओबीसी महासभा के द्वारा बुधवार को नगर मे विशाल रैली निकाली गई। तथा ओ बी सी महासभा द्वारा जैन भवन चौक पर आम सभा रखी गई।
ओबीसी महासभा ब्लाक ईकाई के द्वारा माईंस आफिस चौक से रैली निकालकर पेट्रोलपंप चौक से मुख्य मार्ग होते हुए गुप्ता चौक,फवारा चौक,श्रमवीर चौक,होते हुए जैन भवन चौक पर सभा के रूप मे तबदील हुआ। सभा को पिछडा वर्ग के प्रदेशअध्यक्ष राधे श्याम साहू, पिछडा वर्ग समाज का जिला अध्यक्ष यज्ञदत्त पटेल, पिछडा वर्ग अध्यक्ष डौंडी ब्लाक,छगन यदु, जनपद उपाध्यक्ष पूनीत राम सेन,सोमेश साहू, रामलाल गुप्ता, तोरणलाल साहू, घनश्याम पारकर, ने संबोधित किया । अपने उद्बोधन में प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग समाज राधेश्याम साहू ने कहा है कि भारत की प्रथम जनगणना 1872 मे हुई थी। उसके बाद 1881 मे हुई । तब से हर 10 साल बाद 1931 तक ओबीसी की जनगणना होती रही। 1931 की जनगणना अनुसार ओबीसी समाज की जनसंख्या भारत मे 52 प्रतिशत थी। रास्ट्रीय जनगणना 2021के जनगणना फारमेट मे ओबीसी का कालम नहीं है। जिससे ओबीसी की जनसंख्या तथा परिस्थितियों का आकलन नहीं हो पायेगा। जिससे अन्य पिछडे वर्ग की विकास की संवैधानिक मंशा अपूर्ण रह जायेगी। इस दौरान मंत्री प्रतिनिधि पीयूष स़ोनी,नगरपालिका उपाध्यक्ष संतोष देवागंन,, कोमल पटेल, द्रोपती साहू,चंद्रप्रकाश सिन्हा, सुरेश जयसवाल, रेखूराम साहू उपस्थित थे। मंच संचालन भोज साहू व गोपी निषाद ने किया। ब्लाक स्तर पर हुये इस एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में लगभग 5000 महिला पूरूष शामिल हुए।
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल