स्कूल परिसर में नवजात बच्चे की शव तफन होने की सूचना से मचा हड़कंप।

मिट्टी को खोद बाहर निकालते शव

Nbcindia24/छत्तीसगढ़। सूरजपुर से एक चौका देने वाला मामला उस वक्त सामने आया जब ब्याज हायर सेकंडरी स्कूल परिसर में कपड़े में लिपटे नवजात का शव मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया. कपड़े में लपेट नवजात के शव मिलने की सूचना पर पुलिस और प्रशासन का अमला तत्काल मौके पर पहुँच गया. तो वहीं किसी नवजात बच्चे का शव होने की ख़बर से मौके पर लोगो का जमावड़ा लग गया।

मौके पर मौजूद पुलिस व प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी

ईधर पुलिस और प्रशासन ने जब कपड़े में लपेटे शव के ऊपर से मिट्टी हटवा बाहर निकाला तो शव को देख सभी ने राहत की सांस ली. दरअसल उस कपड़े में नवजात बच्चे का नही बल्कि एक कुत्ते का शव निकला. जिससे सभी संभावनाओं पर विराम लग गया. फ़िलहाल मौके पर पहुंची टीम ने शव का पंचनामा कर कुत्ते के शव को नगर पालिका अमले को शौप मिट्टी में दफनाने कहा !

Nbcindia24

You may have missed