अमूल्य जीवन को बचाने के उद्देश्य से नगर के शहीद अस्पताल परिसर में शहीद ब्लड बैंक का शुभारंभ किया गया है।

nbcindia24 /वीरेन्द्र भारद्वाज /दल्ली राजहरा । नगर एवं बालोद जिला क्षेत्र में मरीजों को रक्त उपलब्ध करवा कर अमूल्य जीवन को बचाने के उद्देश्य से नगर के शहीद अस्पताल परिसर में शहीद ब्लड बैंक का शुभारंभ किया गया है।
शहीद ब्लड बैंक के शुभारंभ अवसर पर अतिथि के रूप में शामिल हुए नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर जी ने कहा कि नगर में ब्लड बैंक खुलने से जरूरतमंदों को समय पर ब्लड मिल सकेगा और उनके बहुमूल्य जीवन की सुरक्षा हो सकेगी।।
शहीद ब्लड बैंक के शुभारंभ अवसर पर शहीद अस्पताल के अधीक्षक डॉ शैबाल जाना जी,पूर्व विधायक जनक लाल ठाकुर जीब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर जी,वार्ड क्रमांक-14 के पार्षद चंद्रप्रकाश सिन्हा जी,वार्ड क्रमांक-8 के पार्षद स्वप्निल तिवारी जी,सहयोग स्वास्थ्य एवं शिक्षण समिति के अध्यक्ष डॉ प्रवीण साहू जी,सचिव प्रणय बारीक जी,पास्टर ऐलिक रोबर्ट जी सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।।

Nbcindia24

You may have missed