नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर ने माँ लक्ष्मी जी से आशीर्वाद लेकर समस्त जनों को शरद पूर्णिमा का बधाई और शुभकामनाएं दिए

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्रमिक दुर्गाउत्सव समिति, वार्ड क्रमांक-12 द्वारा माँ लक्ष्मी जी का पूजा अर्चना कर प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर जी एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर जी विशेष रूप से शामिल हुए।
नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर जी ने माँ लक्ष्मी जी से आशीर्वाद लेकर समस्त जनों को शरद पूर्णिमा का बधाई और शुभकामनाएं दिया और कहा कि शरद पूर्णिमा पर माता लक्ष्मी के साथ चंद्रमा व इंद्र की पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। मान्यता है कि शरद पूर्णिमा में माता लक्ष्मी देवराज इंद्र के साथ ऐरावत पर सवार होकर पृथ्वी का भ्रमण करती हैं। जो भक्त माता लक्ष्मी का जागरण पूजन करके खीर का भोग लगाता है उस पर कृपा की बारिश करतीं हैं।
उक्त अवसर पर पार्षद स्वप्निल तिवारी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष काशी राम निषाद,पूर्व पार्षद प्रदीप बाघ,राधे लाल खरे, संतोष साहू,ताराचंद बघेल सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Nbcindia24

You may have missed