Nbcindia24–vikas sahu
बालोद/ पुलिस की टीम ने बुधवार को बालोद दल्लीराजहरा मुख्य मार्ग में स्थित दानिटोला घाटी के पास एक युवक को 23 देशी पौवा के साथ पकड़ा जिसे थाना लाकर धारा 34 (1) के तहत कार्यवाही किया गया। थाना से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जगन्नाथपुर निवासी आरोपी गोविंद साहू 33 वर्ष अपने गांव में शराब की अवैध बिक्री करने कुसुमकसा शराब दुकान से 23 पौवा शराब खरीद कर अपने गांव लेजा रहा था इस दौरान मुखबिर की सूचना पर बालोद पुलिस की टीम ने दानिटोला के पास युवक की तलासी ली तो उसके कब्जे से देशी शराब के 23 पौवा बरामद हुआ।
Nbcindia24

