देश मे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को सर्वोच्च रेटिंग मिली, छत्तीसगढ़ का सम्मान बड़ा : चंद्रप्रभा

Nbcindia24/बालोद/ आई ए एन एस-सी वोटर के सर्वे में मुख्यमंन्त्रीयोँ के बीच हुई रेटिंग में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को प्रथम नम्बर मिला है। छत्तीसगढ़ वासियों को बधाई देते हुए जिला कांग्रेस कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर ने कहा कि प्रदेश कि भूपेश बघेल सरकार के द्वारा लोक कल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है।
जिसके कारण नीति आयोग के द्वारा 2020-21 एस डी जी इंडिया इंडेक्स रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ को शीर्ष स्थान पर रखा गया है।
छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार को नीति आयोग की रिपोर्ट एवं आईएएनएस सर्वे में सर्वोच्च स्थान मिलना यह साबित करता है कि छत्तीसगढ़ की सरकार जनहितैषी एंव लोककल्याण कारी है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को प्रथम रेटिंग मिलने से छत्तीसगढ़ का सम्मान बढ़ा है। जिला कांग्रेस कमेटी के रत्तीराम कोशमा, शम्भू साहू, कृष्णा दुबे, केशव शर्मा, छबीला सिन्हा, विकास चोपड़ा, शीबू नायर, दानी पटेल, दाऊद खान, पुरषोत्तम पटेल, काशीराम निषाद, रवि जायसवाल, रामजतन भारद्वाज,अशोक बाम्बेश्वर, संगीता नायर, जेबा क़ुरैशी, ईश्वर राव, पीमन साहू, नोशाद कुरैशी, चंद्रेश हिरवानी, अनिल यादव, संजय बारले,क के के राजू चंद्राकर, भोजराज साहू, सन्तु पटेल, सुरेश साहू, फैज बख्श, चिदाकाश आर्य अनिता नारायण साहू, लता कोर्राम, चमेली साहू, रुखसाना बेगम, प्रकाश नाहटा, संजय साहू, प्रशांत बोकाड़े, भूपेंद्र चंद्राकर, चंद्रहास देवांगन, भोपेन्द्र साहू, चूकेश्वर साहू, अशोक गजेंद्र, अनुभव शर्मा, कोदूराम दिल्लीवार, इन्द्रमन देशमुख,क दुर्गा ठाकुर, सुनील गोलछा, जीवन कश्यप, संजीव चौधरी, सुचित्रा साहू, जागृत सोनकर, इंद्रकुमार धनकर, गिरिश चंद्राकर, रिजवान तिगाला, अभिषेक यादव, राजू अमृत, दुष्यंत अमृत, वागीश बंजारे, संदीप चंद्राकर, ऊषा साहू, दिनेश साहू, ऋषि बांडे, टीकाराम, गुलशन चंद्राकर, राजेश चौबे, पेमा देवांगन, विजयपाल बेलचंदन, ख़िलानंद ठाकुर, तामेश्वर देशमुख, हरि साहू, ललित जोशी, अरुण यादव, अफजल अली ने बधाई गीत।

Nbcindia24

You may have missed