nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्ली राजहरा । इस्लाम के प्रवर्तक पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस ईद मिलादुन्नबी पर्व पर मंगलवार को मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा सुबह 9 बजे रेल्वे कालोनी स्थित जामा मस्जिद से विशाल जुलूस निकाली गई जो गुप्ता चौक,जैन भवन चौक,श्रमवीर चौक,बस स्टैंड शहीद शंकरगुहा नियोगी चौक होते हुए वापस मस्जिद में समाप्त हुई ।इसके बाद सलातो सलाम व दुआ के पश्चात लंगर लोगों के घरों तक पहुँचाया गया गया। रेल्वे कालोनी स्थित जामा मस्जिद में महिला व पुरुषों के लिए अलग – अलग तकरीर भी आयोजित की गई।ईद मिलादुन्नबी की अलसुबह जाम मस्जिद में परचम कुशाई फातेहा रवानी की गई। इस अवसर पर नगर के जामा मस्जिद को झालर व लाईटों से सजाया गया है।
शासन की गाइडलाइंस का किया पालन – नबी खान ने बताया की पूरी जुलूस के दौरान कोरोना नियमो का पालन किया गया 12 वर्ष से कम उम्र का कोई भी शख्स शामिल नही था साथ ही सोशल डिस्टेंशी व मास्क लगाया गया उन्होंने पूरे कौम की खुशहाली व भाईचारे की कामना की व कोरोनो से फतेह की अल्लाह से दुवा मांगी । कार्यक्रम को सफल बनाने में मस्जिद कमेटी शेख नय्युम , सचिव जुबेर अहमद, इमाम नजीम रजा, हकीक साहब, हाजी असलम , नीर आलम अंसारी, मोहम्मद शकील खान, निजाम भाई, निजाम टेलर, मीर रफीक, रफीक कुरेशी , साकिर वकील , एस अंसारी, दाऊद अंसारी, ,शब्बीर कुरेशी , मुस्ताक, अज्जू भाई, अब्दुल लतीफ,सोहैल भाई,हाजी चुनव्वार , नायाब इमाम साहब, फीरोज़ खान, इम्तियाज़ भाई, नबी खान,नजीम खान सलाहकार ईजारइल शाह , खजानची तैय्यब अंसरी , सरपरस्त मोम्मद शरीफ खान , इमरान,कादिर भाई, निजाम टेलर, एस असारी, मुस्ताक अहमद , नूर आलम, रशीद भाई , रियाज़ कादरी , निजाम भाई , इरफान भाई , जाफिर कुरैशी , रफीक आई , इकबाल भाई , फिरोज,फारुख,गोलू बडगुजर, फरीद,अकरम,शब्बीर, सहित समाज के अनेक लोगों का सक्रिय योगदान रहा।
More Stories
गरियाबंद ब्रेकिंग @ मलेरिया मरीजों को अस्पताल लेकर जा रही एंबुलेंस घंटों फंसी,आमामोरा के कुकरार में रहने वाले कमार जनजाति के 5 लोग मलेरिया से थे ग्रसित
प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित युवराज पांडेय के नेतृत्व में होने जा रहे रथ यात्रा महोत्सव में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
जिला प्रशासन, महिला बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित रक्त शक्ति महाभियान के तहत एक ही दिन में 51,727 महिलाओं का हीमोग्लोबिन किया टेस्ट