Breaking
Wed. Nov 19th, 2025

nbcindia24/दल्लीराजहरा वीरेन्द्र भारद्वाज । नवरात्रि , दशहरा एवम ईद पर्व को लेकर बुधवार को सुबह 11 बजे नगर पालिका मंगल भवन में अनुविभागीय अधिकारी प्रेमलता चंदेल की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष , व्यापारी संघ , मुस्लिम समाज के पदाधिकारी व सदस्य , पार्षद , तथा मीडिया के लोग उपस्थित थे । एस डी एम ने बैठक में उपस्थित दुर्गा समिति के लोगो से पूछा कि किसी दिन दुर्गा प्रतिमा का विर्सजन किया जाएगा । तथा विर्सजन के दिन क्या झांकी निकाली जाएगी । समिति के लोगो ने कहा कि बिना झांकी निकाले ही दल्लीराजहरा में शांति पूर्वक सौहार्द माहौल में माता का विसर्जन किया जाता हैं । विसर्जन की तिथि 15,16 व 17 अक्टूबर रखी गई है । जिसका समय सीमा शाम 7 बजे तक रहेगी । प्रशासन की ओर से रैली व भंडारा का आयोजन करना पूरी तरह से प्रति बन्धित हैं । विसर्जन स्थल पर सफाई एवम प्रकाश की व्यवस्था करने बी एस पी प्रबंधन को निर्देशित किया जायेगा । दशहरा उत्सव पर एस डी एम ने कलेक्टर के आदेश का हवाला देते हुए कहाकि रावण दहन के लिये 150 लोगो अथवा जगह की छमता का 50 प्रतिशत जो भी कम हो के नियम का पालन करना होगा । 19 अक्टूबर को ईद मिलादुन्नबी पर मस्जिद में चार दिनों तक कोविद गाइड लाइन का पालन करते हुए मुस्लिम समाज के लोग अपना त्योहार तो मना सकते है । लेकिन किसी प्रकार की रैली व जुलूस निकालने पर प्रतिबन्ध होगा । नपा अध्यक्ष शिबु नायर ने कहा कि शासन के गाइड लाइन का पालन करते हुए हम सबको दशहरा , ईद के त्योहार को आपसी भाई चारा व सौहाद्र वातावरण में मनाया जाने है । दल्लीराजहरा को लोग मिनी इंडिया के रूप मे जानते है । जहां विभिन्न सम्प्रदाय के लोग आपसी भाई चारा के साथ रहते हैं । प्रशासन की नियमो का पालन करना होगा । इसमे किसी भी को नाराज होने की जरूरत नहीं है । राजहरा व्यापारी संघ अध्यक्ष गोविंद वाधवानी ने प्रशासन को विश्वास दिलाते हुए कहा कि दल्लीराजहरा एक शांति प्रिय शहर है । यहाँ के लोग आपसी भाई चारा के साथ कोई भी धर्म के त्योहार को एक साथ मनाते आ रहे है । राजहरा सी एस पी मनोज तिर्की ने कहा कि दुर्गा विसर्जन के दौरान डी जे की आवाज कम होनी चाहिए तथा एक ही स्थान पर बीच सड़क पर अधिक समय तक डी जे बजने से आना जाना प्रभावित होने पर जब्ती की कार्यवाही की जाएगी । दुर्गा समिति विसर्जन के दिन की सूचना दे ताकि पुलिस की व्यवस्था लगाई जा सके । बैठक में प्रमुख रुप से नपा अध्यक्ष शिबु नायर , सी एस पी , सी एम ओ नारायण साहू , नपा उपढ6 संतोष देवांगन नगर पंचायत चिखला कसा अध्यक्ष,भीखी मसिया , उपाध्यक्ष अब्दुल इब्राहिम , मुस्लिम समाज के कार्यवाहक अध्यक्ष न्यूम खान विधायक प्रतिनिधि,अशोक बाम्बेशर ,विवेक मसीह ,इजराइल शाह ,रुखसाना बेगम , टी ज्योति , रोशन पटेल , पिंटू दुबे , चंदू ,यंगेश , रामजतन प्रमिला पार्कर सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed