Nbcindia24/छत्तीसगढ़ की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है. छत्तीसगढ़ के 15 कांग्रेसी विधायकों के दिल्ली जाने की खबर है. इन विधायकों के दिल्ली जाने पर स्वास्थ्य मंत्री ने सवाल उठाते हुए कहा है कि हम सब जानते हैं कि क्या चर्चाएं छत्तीसगढ़ की राजनीति में हो रही है बदलाव की बात हो सकती कि नहीं हो सकती ये बात खुल गई. जब पिछली बार विधायक गए थे यह बात खुल गई. कोई न कोई ऐसी बहस चल रही है तो हो सकता है वह अपनी बात रखने जाना चाहते हैं. भले ही वह कह रहे हैं कि विकास कार्यों के लिए आमंत्रित करने जा रहे हैं. मुझे लगता है विकास कार्य दिखाने के लिए राज्य में बुलाने का दायित्व मुख्यमंत्री का है और उन्होंने आमंत्रण पहले ही दे दिया है।
टीएससिंह देव का बड़ा बयान
कांग्रेस नेताओं के छोड़ने पर उन्होंने कहा कि अगर लोग सिर्फ व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए पार्टी में रहेंगे तो यह सिलसिला आजीवन चलता रहेगा. जिसको जो ने मिलेगा दूसरे पार्टी का दरवाजा खटखटाया ऐसे लोग जितनी जल्दी छोड़ जाए उतना अच्छा है।
More Stories
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान