सावधान:- रेलवे ट्रैक व दल्ली राजहरा-राजनांदगांव मुख्यमार्ग को पारकर पहली बार इस क्षेत्र में पहुंचा हाथियों का दल।

Nbcindia24/बालोद जिले के अलग-अलग वन परिक्षेत्र में पिछले लम्बे समय से विचरण कर रहे हाथियों की दल पहली बार दल्ली राजहरा-दुर्ग रेलवे ट्रैक व दल्ली राजहरा-राजनांदगांव मुख्य मार्ग को पर दल्ली राजहरा वन परिक्षेत्र अंर्तगत ग्राम चिपरा, जुनवानी, भर्रीटोला से लगे जंगल मे आज पहुंचा है।

ग्राम जमही में बाड़ी से हाथियों को बाहर निकालते दल्ली राजहरा वन विभाग की टीम व ग्राम

बतलादे की बीती रात्रि हांथियो का यह दल ग्राम अड़जाल जंगल से होते हुए ग्राम जमही में शिवकुमार सिंगरामे के घर से लगे बाड़ी में घुस आया था जिन्हें दल्ली राजहरा वन विभाग की निगरानी टीम ने बाहर निकाला था जो विचरण करते सुवरबोड़-जमही क्षेत्र से होकर रेलवे ट्रैक व मुख्य मार्ग को पार कर आज चिपरा क्षेत्र में पहुंच गए।

ग्राम चिपरा, जुनवानी क्षेत्र में निगरानी करते विभाग की टीम

पहली बार इस क्षेत्र में यह हांथियो का दल पहुंचा है जिसे लेकर अब ग्रामीणों में भी कहीं ना कहीं दहशत व्याप्त है।

Nbcindia24

You may have missed