Nbcindia24/बालोद जिले के अलग-अलग वन परिक्षेत्र में पिछले लम्बे समय से विचरण कर रहे हाथियों की दल पहली बार दल्ली राजहरा-दुर्ग रेलवे ट्रैक व दल्ली राजहरा-राजनांदगांव मुख्य मार्ग को पर दल्ली राजहरा वन परिक्षेत्र अंर्तगत ग्राम चिपरा, जुनवानी, भर्रीटोला से लगे जंगल मे आज पहुंचा है।

बतलादे की बीती रात्रि हांथियो का यह दल ग्राम अड़जाल जंगल से होते हुए ग्राम जमही में शिवकुमार सिंगरामे के घर से लगे बाड़ी में घुस आया था जिन्हें दल्ली राजहरा वन विभाग की निगरानी टीम ने बाहर निकाला था जो विचरण करते सुवरबोड़-जमही क्षेत्र से होकर रेलवे ट्रैक व मुख्य मार्ग को पार कर आज चिपरा क्षेत्र में पहुंच गए।

पहली बार इस क्षेत्र में यह हांथियो का दल पहुंचा है जिसे लेकर अब ग्रामीणों में भी कहीं ना कहीं दहशत व्याप्त है।
Nbcindia24
More Stories
CG: पीसीसी चीफ दीपक बैज का मोबाईल कांग्रेस दफ्तर से गायब, चोरी या जासूसी का प्लान.?
गरियाबंद ब्रेकिंग @ मलेरिया मरीजों को अस्पताल लेकर जा रही एंबुलेंस घंटों फंसी,आमामोरा के कुकरार में रहने वाले कमार जनजाति के 5 लोग मलेरिया से थे ग्रसित
प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित युवराज पांडेय के नेतृत्व में होने जा रहे रथ यात्रा महोत्सव में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल