दुःखद हादसा_ करेंट लगने से नानी व नतनीन की मौत, बारिश का मौषम आप भी रहे सावधान।

Nbcindia24/ महासमुंद। करंट लगने से नानी एवं नतनीन की मौत से सकते में क्षेत्र वासी।

बतलाया जा रहा है कि नानी उकिया बाई नेताम उम्र 45 वर्ष कपडा सुखाने के लिए कपडा डाल रही थी जिससे होकर ही मीटर का तार गया था ,जो कटा हुआ था जिसके कारण उकिया बाई उसके चपेट मे आई। नानी को करेंट से तड़पते देख उसे बचाने नतनिन रीता बघेल उम्र 24 वर्ष आई और वो भी करंट के चपेट मे आ गयी। घटना महासमुंद नगर के वार्ड मे 30 की है मामले में कोतवाली पुलिस पंचनामा कर आगे की कार्यवाही मे जुटी ।

Nbcindia24

You may have missed