Nbcindia24/ महासमुंद। करंट लगने से नानी एवं नतनीन की मौत से सकते में क्षेत्र वासी।
बतलाया जा रहा है कि नानी उकिया बाई नेताम उम्र 45 वर्ष कपडा सुखाने के लिए कपडा डाल रही थी जिससे होकर ही मीटर का तार गया था ,जो कटा हुआ था जिसके कारण उकिया बाई उसके चपेट मे आई। नानी को करेंट से तड़पते देख उसे बचाने नतनिन रीता बघेल उम्र 24 वर्ष आई और वो भी करंट के चपेट मे आ गयी। घटना महासमुंद नगर के वार्ड मे 30 की है मामले में कोतवाली पुलिस पंचनामा कर आगे की कार्यवाही मे जुटी ।
Nbcindia24
More Stories
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वीर सावरकर की जयंती पर उन्हें किया नमन,वीर सावरकर का जीवन राष्ट्रभक्ति, आत्मबलिदान और वैचारिक दृढ़ता का प्रतीक
पुलिस को मिली बड़ी सफलता 39 लाख के इनामी नक्सली सहित 18 नक्सलियों ने किया समर्पण
दिव्यांग पंडवानी कलाकार को मिला वाद्ययंत्र और बैशाखी, चेहरे में आई खुशी की लहर