संजय बैस ने किया गैंद सिंह नायक भवन आहाता निर्माण का भूमिपूजन।

Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज दल्लीराजहरा। ग्राम पंचायत कुसुमकसा में गैंद सिंह नायक भवन का आहाता निर्माण का भूमिपूजन जनपद सदस्य संजय बैस ने किया इस भूमिपूजन में सरपंच शिवराम सिन्द्रामे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र माहाला जी उपस्तिथ रहे शहीद गैंद सिंह नायक हल्बा समाज के आदर्श नायक है और हल्बा समाज के द्वारा इस भूमिपूजन का कार्यक्रम रखा गया सर्व प्रथम गैंद सिंह नायक के छाया चित्र का पूजा अर्चना कर भूमिपूजन के कार्यक्रम को सम्पन्न किया गया इस निर्माण कार्य के लिये जनपद सदस्य संजय बैस ने अपने जनपद निधि से 3लाख रुपये की स्वीकृत प्रदान किये थे कार्यक्रम में सभी अतिथियों के स्वागत उपरान्त हल्बा समाज के अध्यक्ष तिहार सिंग तारम सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज आज अपने आप मे गौरावनित महसूस कर रहा है कि किसी जनपद सदस्य ने हमारे समाज के बारे में सोचा वास्तव में जब जब समाज को किसी भी चीज या कोई भी समस्या लेकर गए तो हमारे जनपद सदस्य ने मायूस नही किया मैं संजय बैस की उज्वल भविष्य की शुभक्माये देता हूं सरपंच शिवराम सिन्द्रामे ने कहा कि हमारे गाँव की विकास को आगे बढ़ाने में हम सबको मिलकर चलना होगा राजनीति से ऊपर उठकर विकास के लिये सकल्पित होना होगा मैं हमारे जनपद सदस्य का आभार व्यक्त करता हु की मेरे गाँव के विकास में कंधे से कंधे मिलाकर मेरा साथ दे रहे है।

कार्यक्रम में डॉ देवेंद्र माहाला ने सम्बोधित करते हुवे कहा कि हमे बिना मांगे हमारे जनपद सदस्य ने हमको हमारे सामाजिक भवन के लिये राशि स्वीकृति किये है मतलब साफ है हमारे समाज के लिये वे सोचते है कार्यक्रम को मुख्यातिथि जनपद सदस्य ने कहा कि जब मैं चुनाव लड़ रहा था तो आपके ही समाज के अध्यक्ष तिहार सिंग जी मेरे प्रस्तावक थे इसलिये मेरा भी फ़र्ज़ बनता था मैं भी समाज के लिये कुछ करू और मेरे निधि का पहला पैसा आपके समाज के स्वीकृत किया समाज के लोगों को संदेश देते हुये कहा कि हमारे आने वाले पीढ़ी को शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाना है और नशापान से दूर रखना है हमारे क्षेत्र के बच्चे अभाव में भी प्रभाव दिखा रहे है ये उनकी लगन शीलता को दर्शाता है जब जब समाज को मेरी जरूरत पड़ेगी मैं समाज के साथ खड़ा रहूंगा इस भूमिपजन के कार्यक्रम में कार्यक्रम का संचालन नन्द किशोर पिस्दा एवम सुरेश कोठारी ने किया एवम आभार प्रदर्शन हल्बा समाज के कर्मचारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राम कुमार ठाकुर ने किया कार्यक्रम में आत्मा राम चुरेन्द्र अवध पिस्दा शंकर पिस्दा पूर्व सरपंच पवारा बाई कोठारी नोहर चुरेन्द्र पतिराम संतु माहाला अर्जुन भुआर्य एवम गणमान्य नागरिक उपस्तिथ रहे

Nbcindia24

You may have missed