Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज दल्लीराजहरा। रविवार काे डीएवी विद्यालय में शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक खदान एवं रावघाट परियोजना व विद्यालय के चेयरमैन तपन सूत्रधार थे। उन्हाेंने कहा कि शिक्षक ही बच्चों का भाग्य निर्माता होता है। जिस तरह से इस वैश्विक महामारी काेराेना के दौरान अपनी भूमिका का निर्वहन शिक्षकों ने किया, वह सराहनीय है। एक अच्छे शिक्षक अपने छात्रों का हमेशा भला चाहते हैं। शिक्षक ऐसा शिल्पी होता है जो अपने हुनर और पारखी नजर से छात्रों को परखते हैं और उनकी क्षमता के अनुसार अपने हुनर से उसके अंदर ऐसा रंग भरते हैं जो छात्रों के जीवन भर काम आते हैैं। शिक्षक में वे सारे गुण मौजूद होने चाहिए जो छात्रों को क्षमतावान बना सकें। बच्चे जब सीखते हैं तो उनसे गलतियां भी होती रहती हैं। सच्चे और अच्छे शिक्षक का दायित्व है कि उनकी गलतियों को नजरअंदाज कर उसे फिर से वो बात बताई जाए जहाँ छात्र गलती कर रहे हैं।
प्राचार्य अलका शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि इस विद्यालय के शिक्षकों के अथक प्रयास से परिणाम बेहतर होता जा रहा है। उन्हाेंने शिक्षक के रूप में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के व्यक्तित्व की चर्चा की। आने वाली पीढ़ी को डॉ. राधाकृष्णन के व्यक्तित्व के प्रति सोचने, समझने और पढ़ने की इच्छा जागृत करें। इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। अनन्या सिंह व आर्ची जैन ने कत्थक नृत्य की प्रस्तुति दी। विद्यालय के द्रोण व गौतमी ने भाषण दिया। एल कश्यप व अमित दुबे ने कविता पाठ किया। अनामिका पांडे ने शिक्षक दिवस पर विचार व्यक्त किया। इस दौरान प्रतापशेखर नायक, संगीता बेरा, धिरेश दुबे उपस्थित थे।
More Stories
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग
बीजपुर नक्सली घटना के 48 घण्टों बाद जवानों ने तीन ने किया थी नक्सली ढेर, नक्सलियों के शव सहित ऑटोमेटिक हथियार बरामद
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील