आंगनबाड़ी में बच्चों के बीच कराया गया फैंसी ड्रेस का आयोजन मासूम बच्चों को पहनाया गया विभिन्न प्रकार के सब्जी व धनिया मिर्चा सहित हरे-भरे पत्तों से बने आभूषण।

Nbcindia24/Balod/वीरेंद्र भारद्वाज दल्लीराजहरा। नगर के वार्ड क्र.26 नेहरू नगर में राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम के अन्तर्गत 3-6 वर्ष के बच्चो के बीच फैंसी ड्रेस का आयोजन कराया गया। जिसमें नन्हे मुन्ने मासूम बच्चों को ताजी सब्जी भिंडी, सेमी, परवर, धनिया, मिर्ची व हरे-भरे पत्तों का आभूषण बना पहनाया गया।

वही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सब्जी व फल का रंगोली बना पोषण कलश तैयार कर दीप प्रज्वलित की गई।

इस कार्यक्रम में महिला बालविकास परियोजना के पर्यवेक्षक श्रीमती संध्या रानी दत्ता ने कलश में दिप प्रज्वलित की एवं गर्भवती माता शिशुवती माता किशोरी बालिका को पोषणमाह की जानकारी दी गई गर्भवती माताओ को मातृत वंदना योजना की जानकारी दी गई
इस कार्यक्रम में आगंनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती रिजुयादव् लक्ष्मी सोनी अनीता बंजारे शरबरी चक्रवती पूर्णिमा ऊके प्रमिला ठाकुर शालीना वानखेडे पूनम सावलकर सुनैना साहू इंद्रा निर्मलकर सरिता मेश्राम रूखमणी भास्कर सहायिका सरस्वती ठाकुर पूर्णिमा वासनिक आदि उपस्थित थे

Nbcindia24