दल्ली राजहरा नगर पालिका अंतर्गत निवासरत विभिन्न हितग्राहियों को प्रदान किया गया नवीन राशन कार्ड।

Nbcindia24/Balod/वीरेंद्र भारद्वाज दल्लीराजहरा।  राज्य शासन के महत्वाकांक्षी योजना छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा योजना अंतर्गत निकाय क्षेत्र के अलग-अलग वार्डों के 19 हितग्राहियों को प्राथमिकता परिवार(बीपीएल) राशनकार्ड का वितरण नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर जी के द्वारा किया गया।

निकाय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक-5 के श्रीमती नीलू,आशा,पूजा उपाध्याय,वार्ड क्रमांक-6 की ममता तिवारी,वार्ड क्रमांक-9 के कौशल्या,भाग्यश्री देवांगन, तुषार देवांगन,वार्ड क्रमांक-11 की सुरतिया बाई,वार्ड क्रमांक-16 की रानू रावटे,उषा,तेजेश्वरी साहू,वार्ड क्रमांक-17 की रीना, हेमलता, रुबिया बाई,रेमन कोटपरिया,वार्ड क्रमांक-20 की संध्या गुप्ता, सुशीला निषाद,वार्ड क्रमांक-26 की यशोदा मेश्राम,वार्ड क्रमांक-27 की सरिता निर्मलकर को प्राथमिकता(बीपीएल) राशनकार्ड प्रदान किया गया।
    राशन कार्ड वितरण के दौरान संबंधित वार्ड के पार्षद गण,एल्डरमैन गण एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।।

Nbcindia24

You may have missed