Nbcindia24/Balod/वीरेंद्र भारद्वाज दल्लीराजहरा। राज्य शासन के महत्वाकांक्षी योजना छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा योजना अंतर्गत निकाय क्षेत्र के अलग-अलग वार्डों के 19 हितग्राहियों को प्राथमिकता परिवार(बीपीएल) राशनकार्ड का वितरण नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर जी के द्वारा किया गया।
निकाय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक-5 के श्रीमती नीलू,आशा,पूजा उपाध्याय,वार्ड क्रमांक-6 की ममता तिवारी,वार्ड क्रमांक-9 के कौशल्या,भाग्यश्री देवांगन, तुषार देवांगन,वार्ड क्रमांक-11 की सुरतिया बाई,वार्ड क्रमांक-16 की रानू रावटे,उषा,तेजेश्वरी साहू,वार्ड क्रमांक-17 की रीना, हेमलता, रुबिया बाई,रेमन कोटपरिया,वार्ड क्रमांक-20 की संध्या गुप्ता, सुशीला निषाद,वार्ड क्रमांक-26 की यशोदा मेश्राम,वार्ड क्रमांक-27 की सरिता निर्मलकर को प्राथमिकता(बीपीएल) राशनकार्ड प्रदान किया गया।
राशन कार्ड वितरण के दौरान संबंधित वार्ड के पार्षद गण,एल्डरमैन गण एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।।
दल्ली राजहरा नगर पालिका अंतर्गत निवासरत विभिन्न हितग्राहियों को प्रदान किया गया नवीन राशन कार्ड।

Nbcindia24
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज @ प्रशासन की बड़ी कार्यवाही खाद की दुकानों पर औचक छापा, जांच में मिली भारी गड़बड़ी.तीन दुकानों की बिक्री पर रोक
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।