Nbcindia24/Balod/ वीरेंद्र भारद्वाज दल्लीराजहरा/ बी.एस.पी. राजहरा एथलेटिक्स क्लब दल्ली राजहरा द्वारा दिनांक 6 एवं 7 सितंबर स्कूल इवेंट टैलेंट हंट का आयोजन किया जा रहा है | S.G.F.I. के दिशानिर्देश में आयोजित स्कूल नेशनल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2021 में छ. ग. राज्य एथलेटिक्स टीम चयन हेतु लोक शिक्षण संचालनालय, छ.ग. राज्य स्तरीय शालेय एथलेटिक्स प्रतियोगिता ( गौरेला पेंड्रा मरवाही ) 17 से 20 अक्तुबर 2021 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर होगा |
S.G.F.I. एथलेटिक्स इवेंट का आयोजन तीन वर्गों में होना है । जिसमे बालक/बालिका 14 वर्ष से कम : 100m, 200m, 400m, 600m, 80m हर्डल , लम्बीकूद , ऊंची कूद , गोला फेक चक्र फेंक।. बालक । बालिका 17 वर्ष से कम : 100m, 200m, 400m, 800m, 1500m, 3000m,
100m हर्डल, 400m हर्डल, लम्बीकूद, ऊँची कूद, त्रिकूद, गोला फेक, चक्र फेंक, भाला फेंक, तार गोला फेंक ।
बालक/बालिका 19 वर्ष से कम : 100m, 200m, 400m, 800m, 1500m, 3000m,
5000m, 3000m स्टीपलचेज़,100 हर्डल, 400m हर्डल, लम्बीकूद, ऊंची कूद, त्रिकूद, गोला फेक, चक्र फेंक, भाला फेंक, तार गोला फेंक
बालोद जिला और दुर्ग संभागीय शालेय एथलेटिक्स चयन स्पर्धा इस सितंबर माह में
होना संभावित है।
कोच सुदर्शन सिंह ने बी.एस.पी. दल्ली – राजहरा माइंस व इसके परिक्षेत्र के समस्त विद्यालयों के
प्रचार्यो, P.T.I. व खेल प्रभारियों से आग्रह किया है कि वे अपने विद्यालय के 11 वर्ष से अधिक
और 19 वर्ष से काम उम्र के बालक। बालिकाओं के इस एथलेटिक्स टैलेंट हंट के माध्यम से अपनी खेल प्रतिभा का मूल्याँकन व अवलोकन करने का अवसर अवश्य प्रदान करे। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एथलीटों का चयन कर उन्हें आगामी जिला – संभागीय छ.ग. स्टेट और स्कूल नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने व मैडल विजेता खिलाड़ी
बनाने हेतु कोचिंग – ट्रेनिंग कैंप N.I.S. एथलेटिक्स कोच के द्वारा तैयार किया जायेगा |
More Stories
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद
बीजापुर के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद- मुख्यमंत्री