दो ट्रकों में जबरदस्त भिड़ंत एक चालक की मौत ट्रक में फसा चालक का शव।

Nbcindia24/धमतरी छत्तीसगढ़ को दक्षिण भारत से जोड़ने वाली सड़क.. एनएच 30 पर.. एक हादसा हो गया, हादसा धमतरी जिले में गागरा पुल के पास सोमवार की सुबह हुआ, जिसमे विपरीत दिशाओं से जा रहे दो ट्रक आपस मे सीधे टकरा गए, दोनों ही ट्रक में माल लदा हुआ था, इस टक्कर में एक ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल को कुरुद के अस्पताल में भर्ती किया गया है, मौके पर पहुची कुरुद पुलिस ने ट्रक में फंसे घायल ड्राइवर को निकाला और अस्पताल भेजा, वही मृतक ड्राइवर की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, टक्कर में दोनों ट्रक के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए, इस बीच काफी देर तक एनएच में यातायात प्रभावित रहा।मार्ग के दोनों छोर गाड़ियों की लगी कतार

 

 

Nbcindia24

You may have missed