रस्सी को फंदा बना आरक्षक ने मौत को लगाया गले, कारन अज्ञात जांच में जुटी पुलिस।

ऊपरी माले में किराए पर अपनी पत्नी के साथ रहता था आरक्षक

Nbcindia24/छत्तीसगढ़/ कुंजलाल साहू गुंडरदेहीबालोद जिले के गुंडरदेही थाना में पदस्थ आरक्षक दीनानाथ पाटिल का उनके किराए के मकान में फांसी के फंदे में लटके शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. जिसकी सूचना मिलते ही गुंडरदेही थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच विवेचना में जुटी।

मृतक आरक्षक

मिली जानकारी के अनुसार मृतक आरक्षक दीनानाथ पाटिल बेच क्रमांक 394 लगभग डेढ़ साल पहले गुंडरदेही में पदस्थ हुआ था. जिसके बाद से गुंडरदेही चैनगंज स्थित ललिता चंदनिया पूर्व पार्षद मकान के ऊपरी माले में किराए पर अपनी पत्नी के साथ रहता था. जहां घर में बेडरूम के ऊपर लगे सीलिंग पंखे पर रस्सी बांध मौत को गले लगा लिया. पुलिस आरक्षक आत्महत्या की सूचना पर डीएसपी दिनेश सिन्हा मौके पर पहुँच आत्महत्या की वजह जानने में जुटा हुआ है. वही पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बेडरूम के सीलिंग पंखा में रस्सी बांध की आत्महत्या

गुंडरदेही थाना प्रभारी रोहित मालेकर ने मामले में एक सुसाइड नोट बरामद होने जिसमे परवारिक कारणों से आत्महत्या का उल्लेख होने की बात कहते हुए विवेचना जारी होने की बात कही।

Nbcindia24

You may have missed