Nbcindia24/chhattisgarh/ अमृत साहू भाटापारा– लूडो-पोकर-तीन पत्ती-क्रिकेट का ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार, करोड़ो के लेनदेन के साथ टीवी-17 मोबाइल एवं अन्य समान जप्त,भाटापारा शहर थाना की कार्यवाही।
जिला में आनलाईन सट्टा की सबसे बडी कार्यवाही, सेटअप के साथ रंगे हाथ खाईवाल के दुकान में पकडे गये 07 आरोपी, भाटापारा- रायपुर-शिवरीनारायण से सटोरिया को किया गया गिरफ्तार, आरोपियो से टीवी, लेपटाप, मोबाईल, वाईफाई, बैंक खाता, एटीएम,चेक बुक, 15 लाख रूपये का पांइट, करोडों रूपये का ट्रांजेक्शन व शेष रकम को मोबाईल एप्प सहित किया गया जप्ती।

भाटापारा मे लगातार सट्टे पर कार्यवाही के दौरान जिले की सबसे बड़ी सफलता पुलिस को मिली , पुलिस ने सर्चिंग के दौरान भाटापारा से रवि ध्रुव के के वार्ड को गिरफ्तार कर पुछताछ करने पर रायपुर-बिलासपुर एवं सीमावर्ती क्षेत्रो को तलाश गया । जहां फिर भाटापारा-रायपुर एवं शिवरीनारायण से 7 आरोपी को रंगे हाथ पोकर-लुडो-तीन पत्ती एवं क्रिकेट सट्टा जैसे खेलो को आँनलाईन सट्टा संचालित करते पकड़ा गया, जिनके एटीएम,बैक खाता, आँनलाईन पेमेट की जांच पर करोड़ो का ट्रांजक्षन पुलिस को मिला वही आरोपीयो से 1लेपटाप, 17 मोबाईल, विभिन्न लोग के नाम से बैंक खाता पास बुक एटीएम , वाई फाई रूटर , पेन कार्ड , फोटो , मोबाईल चार्जर , टीवी, कुछ नगदी रकम पेन ड्राईव इत्यादि समान सेटअप’ के साथ जप्त किया गया ।
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम