Nbcindia24/Balod/ भिलाई पहुंचे पद्मश्री भजन सम्राट अनूप जलोटा ने ओलंपिक में रजत पदक विजेता मीरा को ऐसी लागी लगन भजन किया समर्पित सभी खिलाड़ियों को दी बधाई, लोगों से कोरोना वैक्सीन लगाने की अपील ।
भजन सम्राट एवं पद्मश्री अनूप जलोटा टोक्यो ओलंपिक 2020 में रजत पदक हासिल कर भारत को पहला पदक दिलाने वाली वेटलिफ्टर मीराबाई जानू को अपना सुप्रसिद्ध भजन ऐसी लागी लगन समर्पित किया है। अन्य खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए देश के लिए और भी पदक जीतने की शुभकामनाएं दी हैं । भजन सम्राट अनूप जलोटा छत्तीसगढ़ के इस्पात नगरी भिलाई में दो भजनों की रिकॉर्डिंग के लिए पहुंचे थे।
इस दौरान भिलाई निवास में आजतक से चर्चा करते हुए अनूप जलोटा ने कहा कि विगत डेढ़ वर्ष से कोरोना महामारी के कारण सभी परेशान हैं। उनके द्वारा भी कोई कॉन्सर्ट नहीं किया गया है परंतु कलाकार को अपना रोना नहीं रोते हुए कहां की कोरोना फिलहाल नहीं जाएगा । इसीलिए कोरोना से मुकाबला करने के लिए अपने आप को योग्य बनाना चाहिए । जिससे कि कोरोना हमें नुकसान नहीं पहुंचा सके। ऐसा करने के लिए प्रतिदिन प्राणायाम, मेडिटेशन एवं योगा करना चाहिए । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार नागरिकों से लंबे समय से अपील करते आ रहे हैं। उनकी इस अपील पर देशवासियों को अमल करना चाहिए। साथ ही सुरक्षा एवं बचाव के लिए वैक्सीन जरूर लगाएं ।उन्होंने स्वयं का उदाहरण देते हुए कहा कि सबसे पहले उनके द्वारा वैक्सीन के दोनों डोज लगाकर स्वयं को सुरक्षित किया है।
More Stories
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद
बीजापुर के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद- मुख्यमंत्री