
Nbcindia24/Balod/ छत्तीसगढ़ सरकार में संसदीय सचिव गुंडरदेही विधानसभा के विधायक कुंवर सिंह निषाद आज ग्राम माहुद (बी) पहुंच वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर गौठान एवं स्कूल प्रांगण में वृक्षारोपण किया. इस मौके पर निषाद ने कहा कि वृक्षारोपण करने का मुख्य उद्देश्य हरियाली को बढ़ाना और सुरक्षा के प्रति लोगों को शामिल करना ही नहीं बल्कि इसके महत्व को समझ हर एक व्यक्ति को वृक्षारोपण करने की जरूरत है वैश्विक महामारी कोरोना ने बदला दिया की ऑक्सीजन महत्व क्या होता है. इसलिए लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने यह अति आवश्यक है कि एक ऐसी व्यवस्था की जाय कि लोगों को लगातार इससे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलता रहे।

वृक्षारोपण के दौरान श्री के.आर. साहू जी प्राचार्य, श्री नारायण साहू जी सरपंच, श्रीमती अनीता साहू जी अध्यक्ष महिला जिला कांग्रेश, श्री अनिल कटहरे जी जोन प्रभारी, श्री डोमन देशमुख जी, श्री प्रीतम ठाकुर जी ,अमृता सिन्हा जी, हेमराज सिन्हा जी, रूपचंद जैन जी, दुलार सिंह जी, ईशा राम ठाकुर जी, श्रीमती मालती ठाकुर जी उपसरपंच, एनु राम साहू जी, तरुण सोनी जी, विजय साहू जी, पवन साहू जी, ललेश्वर ठाकुर जी, पंचायत के सभी पंचगण, शाला परिवार के समस्त शिक्षक गण, कोरोना वॉरियर्स एवं ग्रामवासी मौजूद रहे!
More Stories
BALOD: लाटाबोड़ से जिले में समाधान शिविर का आगाज, कल 06 मई को ग्राम खलारी में होगा आयोजित
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा