Breaking
Wed. Nov 19th, 2025

Nbcindia24/बालोद-धमतरी समाज की बंदिशो के चलते साथ जीने के बजाय एक साथ मरने की ख्वाहिश लेकर एक प्रेमी जोड़ा खुदकुशी करने के इरादे से गंगरेल खिड़कीटोला के जंगल में आये, लेकिन यंहा पर किस्मत ने दगाबाज कर दिया,फांसी लगाने के दौरान प्रेमिका की मौत हो गई जबकि फांसी का फंदा टुटने से प्रेमी का जान जाते जाते बच गया,घटना की जानकारी मिलते ही रूद्री पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची गई और शव को पोस्टमॉडम के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया इस घटना से ईलाके में सनसनी फैल गई है।
प्रेमी ने बताया राकेश मंडावी ने बताया बालोद जिले के अपने ही ग्राम के चिटौद निवासी पूर्णिमा मंडावी दोनो एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे और शादी करना भी चाहते थे लेकिन दोनो एक ही गोत्र के होने के चलते परिवार वालो ने शादी से इंकार कर दिया,ऐसे में दोनो ने साथ जीने के बजाय एक साथ आत्महत्या करने ले लिए सोचा,जिसके बाद दोनो 9 जुलाई को गंगरेल मानव वन से कुछ दूर खिड़की टोला के जंगल में पहुंचे जंहा एक पेड़ में दोनो ने फांसी का फंदा लगाया और उसमें झूल गए, इस दौरान प्रेमिका की मौत हो गई,लेकिन फांसी के फंदे ने प्रेमी के साथ दगाबाज कर दिया फांसी का फंदा टूटने से प्रेमी नीचे गिर गया और दूसरी बार फांसी लगाने की कोशिश कर था इस बीच प्रेमिका को तड़पता हुआ देखकर उसका इरादा बदल गया और वंहा से भाग कर जगदलपुर के लिए निकल गया।

परस राम निषाद ,एएसआई रुद्री थाना

बुधवार को सुबह प्रेमी ने राकेश रूद्री थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची,बताया जा रहा है कि घटना को करीब 5 दिन होने के कारण लाश सड़ कर नीचे गिर गया था रूद्री पुलिस का कहना है कि मृतिका के प्रेमी ने बताया कि पूर्णिमा मंडावी तीन माह से गर्भवती थी,फिलहाल रूद्री पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है

Nbcindia24

Related Post

You Missed