Breaking
Mon. Dec 1st, 2025

बस्तर /भानपुरी @ जिला बस्तर में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत भानपुरी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। मुखबिर की सूचना पर तीन वाहनों में अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपए की शराब, तीन वाहन और मोबाइल फोन जब्त किए हैं।

भानपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम फरसागुड़ा–मुरकुची मार्ग पर 09 अक्टूबर को की गई रेड कार्रवाई के दौरान तीन वाहनों — स्कॉर्पियो (CG04-QD-7778), सियाज (CG04-PB-7951) और डस्टर (CG04-HD-6858) को घेराबंदी कर पकड़ा गया। तलाशी में 55 पेटी गोवा व्हिस्की के कुल 2750 पौवे (180 एमएल) — 495 लीटर अंग्रेजी शराब, 09 एंड्रॉइड मोबाइल फोन और वाहन बरामद किए गए। बरामद माल की कुल कीमत करीब ₹18.12 लाख आंकी गई है।

गिरफ्तार आरोपी के नाम इस प्रकार के है ……..

  1. मयंक गनवीर (23 वर्ष), निवासी प्रगति नगर रिसाली भिलाई, दुर्ग

  2. अमन राय (25 वर्ष), निवासी उतई, दुर्ग

  3. धनराज सिंह ठाकुर उर्फ लाला (26 वर्ष), निवासी सुपेला, दुर्ग

  4. चिराग यादव उर्फ चिकू (19 वर्ष), निवासी सेक्टर 10 भिलाई, दुर्ग

  5. हूपेन्द्र नाग (28 वर्ष), निवासी मुरकुची, भानपुरी

  6. जितेन्द्र कुर्रे उर्फ कल्लू (30 वर्ष), निवासी कोण्डागांव

  7. प्रमेन्द्र कुर्रे उर्फ छोटू (24 वर्ष), निवासी कोण्डागांव

आरोपियों के खिलाफ थाना भानपुरी में अपराध क्रमांक 120/2025 धारा 34(2), 36 आबकारी एक्ट एवं 281 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन तथा एसडीओपी भानपुरी के पर्यवेक्षण में की गई। टीम का नेतृत्व निरीक्षक हर्ष कुमार धुरंधर थाना प्रभारी भानपुरी ने किया। रेड कार्रवाई में उप निरीक्षक शत्रुधन नाग, सउनि रेनूराम मौर्य, प्रआर रूमेन्द्र सोम, सुन्दर बघेल, प्रेमप्रकाश बड़ा, किशोर गुप्ता, आरक्षक सदीप सलाम, चित्तू कश्यप, नकूल नुरूटी और रमेश मरकाम की सराहनीय भूमिका रही।पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ कर फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंक की जांच की जा रही है, ताकि इस अवैध तस्करी नेटवर्क की जड़ तक पहुंचा जा सके।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed