रायपुर डेस्क @ राजधानी रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में आज करीब 15 हजार राशन दुकानें बंद हैं। यह फैसला राशन दुकान संचालक और विक्रेता कल्याण संघ ने लिया है।संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि पिछले 5 महीनों से सरकारी कमीशन की राशि नहीं मिली है,साथ ही दुकानों में लगाई गई नई मशीनें बार-बार खराब हो रही हैं, जिससे संचालन में दिक्कत आ रही है।इन्हीं समस्याओं को लेकर 9 अक्टूबर को एक दिवसीय बंद का ऐलान किया गया है।
बताया जा रहा है की संघ के मुताबिक, 23 सितंबर 2024 को भी इन्हीं मांगों को लेकर प्रदर्शन हुआ था,तब सरकार ने सभी मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया था,लेकिन एक साल बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ।अब राशन दुकानदारों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो वे आंदोलन को और तेज़ करेंगे और धरना भी देंगे।
Nbcindia24

