बालोद में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन: के विरोध में धरना और पुतला दहन

बालोद/ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी बालोद ने प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा बिजली बिल हाफ योजना के 400 यूनिट की सीमा को समाप्त कर 100 यूनिट किए जाने के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन और पुतला दहन किया। इस कार्यक्रम में जिलेभर से कांग्रेस कार्यकर्ता बालोद जिला मुख्यालय में बिजली ऑफिस के पास एकत्रित हुए।

नेताओं ने किया संबोधित

सभा को संबोधित करते हुए पूर्व पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने कहा कि 100 यूनिट तक सीमा घटाना आम आदमी पर आर्थिक रूप से अत्याचार है। विधायक संगीता सिन्हा ने आरोप लगाया कि सरकार लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है, लेकिन लोग समझ चुके हैं कि बिजली बिल हाफ योजना बंद करने से उन पर प्रतिमाह एक से दो हजार रुपये का आर्थिक बोझ बढ़ेगा।

जिलाध्यक्ष का बयान

जिलाध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी ने कहा कि बिजली अधिक है और बिल पूरा लेने के खिलाफ लोगों में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ बिजली उत्पादक राज्य है, हमारे कोयले और पानी का उपयोग कर हमें ही महंगी बिजली बेचना सरकार की खराब नीति दर्शाता है।

मुख्यमंत्री का पुतला दहन

भारी बारिश के बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल पर डटे रहे और नेताओं के संबोधन के पश्चात मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता उपस्थित थे।

कार्यक्रम में उपस्थित नेतागण

कार्यक्रम में मुख्य रूप से चंद्रप्रभा सुधाकर, कृष्णा दुबे, संजय चंद्राकर, पुरषोत्तम पटेल, यज्ञ देव पटेल, मिथलेश नुरुटी, हस्तीमल सांखला, भोला राम देशमुख, मीना उमाशंकर साहू, गुलशन चंद्राकर और अन्य नेता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मेघनाथ साहू ने किया।

कांग्रेस का आरोप

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार बिजली कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए ये हथकंडे अपना रही है। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि बिजली बिल हाफ योजना को पुनः लागू नहीं किया गया, तो कांग्रेस पूरे प्रदेश में आंदोलन छेड़ेगी।

Nbcindia24