छोटे छोटे कदम बड़ी मंजिले तय करते है- इन्द्र साव
स्कूली बच्चों को विधायक इन्द्र साव ने बांटा शूज
मां और पिताजी की स्मृति में हुआ आयोजन
अमृत साहू भाटापारा/ शासकीय शिवलाल मेहता स्कूल में अध्यनरत छात्र छात्राओं को उनके बीच पहुंचकर विधायक इन्द्र साव ने अपने माता जी स्व. श्रीमति गणेशी देवी साव एवं पिता जी स्व. के.आर. साव शिक्षक की स्मृति में शूज का वितरण किया।विधायक के कर कमलों से शूज प्राप्त कर छात्र छात्राएं काफी खुश और प्रफुल्लित नजर आए।
नगर के शिवलाल मेहता स्कूल में एक छोटे और गरिमामय कार्यक्रम में विधायक इन्द्र साव ने छात्र छात्राओं को शूज का वितरण किया।इस दौरान विधायक इन्द्र साव ने सभी बच्चों से नियमित शाला आने और मन लगाकर पढ़ाई करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा छोटे छोटे कदम एक दिन बड़ी मंजिले तय करते है। जीने के लिए दो वक्त भोजन जरूरी है लेकिन उससे ज्यादा जरूरी है शिक्षा, जिससे हमे जीने की कला मिलती है। श्री साव ने कहा कि जब बच्चे पढ़ेंगे तो ना केवल अपनी संस्था का नाम रोशन करेंगे,बल्कि अपने माता पिता का भी नाम रोशन करेंगे और अपनी पढ़ाई योग्यता के दम पर अपना भविष्य को संवारेंगे। विधायक इन्द्र साव के हाथों शूज प्राप्त करते समय स्कूली बच्चों के चेहरों पर मुस्कुराहट थी।
क्षेत्र के विधायक इन्द्र साव ने अपने माता पिता की स्मृति में शूज वितरण किया और अपने माता पिता को याद करते हुए अपने स्कूल के दिनों की दिनचर्या को बच्चों और उपस्थित शिक्षकों के मध्य साझा किया।विधायक की बाते सुन स्कूली बच्चे काफी आनंदित हुए। इस अवसर पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि ईश्वर सिंह ठाकुर, ब्लॉक कॉंग्रेस अध्यक्ष अशोक ध्रुव, पार्षद गेंदू साहू, मास्टर ट्रेनर सत्यजीत शेंडे, एन एस यू आई जिलाध्यक्ष विवेक यदु , प्राचार्य के.एल. वर्मा , स्कूल स्टॉफ सहित छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
More Stories
BIG BREAKING: मौत की छलांग..?, किनसे उठा विश्वास और क्यों हैं कान्हा को पाने की ज़िद
डीश्वर महादेव मंदिर की आज 50 वीं वर्षगांठ, मंदिर में होगी विशेष पूजा-अर्चना
BALOD: राजस्व विभाग की बड़ी कार्रवाई,अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर