BIG BREAKING: मौत की छलांग..?, किनसे उठा विश्वास और क्यों हैं कान्हा को पाने की ज़िद

CHHATTISGARH: बालोद जिले के तांदुला जलाशय में एक 19 वर्षीय युवती ने आत्महत्या करने की कोशिश की। युवती ने शाम को जलाशय में छलांग लगा दी, जिसे कुछ युवकों ने देख लिया और उसे बचा लिया। पुलिस ने युवती को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

घटना के विवरण

युवती बालोद थाना क्षेत्र की निवासी है और 12वीं तक पढ़ाई करने के बाद घर पर ही रह रही थी। वह गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे घर से निकली और शाम तक वापस नहीं लौटी। युवती ने तांदुला जलाशय में छलांग लगा दी, जिसे घूमने आए युवकों ने बचा लिया।

अस्पताल पहुंचने के बाद पूछताछ करने पर उसने रोते हुए कहा – अब किसी के ऊपर भरोसा नहीं रहा। जिनकों पैसे दिए और सहयोग किया, उसी ने विश्वास नहीं किया अब मुझे कान्हा के पास जाना है।

पुलिस जांच

पुलिस आत्महत्या के प्रयास के कारणों की जांच कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवती जलाशय तक पैदल आई थी या किसी अन्य माध्यम से। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि तांदुला जलाशय में कूदने का कारण क्या था।

परिजनों का कहना हैं कि युवती 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़कर घर पर ही रह रही थी। वह घर से निकली थी, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटी। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है और मामले की जांच कर रही है।

Nbcindia24