छत्तीसगढ़: बालोद जिले के डौंडी थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ग्राम आमाडुला बांध किनारे हुई इस घटना में मृतक प्रीतराम गोटा और आरोपी रितुराज मरकाम, मनोज बरिहा और रूपेंद्र सलाम के बीच विवाद हुआ था।
घटना का कारण:
मृतक प्रीतराम गोटा और आरोपी आमाडुला बांध में मछली पकड़ने जा रहे थे, जहां रूपेंद्र सलाम का मोबाइल फोन लेकर मनोज बरिहा किसी से बात कर रहा था। इस पर दोनों में विवाद हो गया, जिससे पुरानी रंजिश के चलते रितुराज मरकाम ने प्रीतराम गोटा पर हमला कर दिया।
हत्या की वारदात:
रितुराज मरकाम ने पास के पत्थर से प्रीतराम गोटा के चेहरे पर कई वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई। मनोज और रूपेंद्र घटना स्थल से भाग गए, जबकि रितुराज अपने घर चला गया। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया।
पुलिस की कार्रवाई:
पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार किया और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।
