CG: महासमुंद जिले में सड़कों की खस्ता हालत: ग्रामीण और स्कूली बच्चे परेशान

CHHATTISGARH/ महासमुंद जिले में बारिश के सीजन की शुरुआत होते ही सड़कों की खस्ता हालत से लोग परेशान हो गए हैं। ग्रामीण और स्कूली बच्चे पानी भरे गड्ढों वाली सड़कों पर गुजरने को मजबूर हैं और दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। महासमुंद से बम्हनी, चिंगरौद होते हुए गरियाबंद जाने वाली सड़क की हालत बेहद खराब है, जिससे स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है।

सड़क की खराब स्थिति के कारण:

– पानी भरे गड्ढे: सड़क पर पानी भरे गड्ढे होने से स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को गुजरने में परेशानी हो रही है।
– नाला का पानी ओवरफ्लो: बम्हनी से चिंगरौद के बीच एक नाला है, जो बरसात में पानी ओवरफ्लो होने के कारण टूट जाता है, जिससे आवागमन बाधित हो जाता है।

लोगों की मांग:

स्कूली बच्चे और ग्रामीण मांग कर रहे हैं कि सड़क की मरम्मत की जाए और इसे सुरक्षित बनाया जाए। उनका कहना है कि 4-5 सालों से सड़क का यही हाल है, लेकिन कोई जनप्रतिनिधि या संबंधित विभाग ध्यान नहीं दे रहा है।

कलेक्टर की प्रतिक्रिया:

कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने कहा है कि पीडब्लूडी के आला अधिकारी से जानकारी लेकर समुचित व्यवस्था की जाएगी। देखना होगा कि सड़कों के लिए वर्षों से बने स्टीमेट स्वीकृत होते हैं या नहीं।

जिले में सड़कों की स्थिति:

महासमुंद जिले में लगभग एक दर्जन से ज्यादा सड़कों की हालत खराब है, जिन्हें पीडब्लूडी या फिर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाया गया है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या संबंधित विभाग सड़कों की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने में विफल रहा है?

Nbcindia24

You may have missed