छत्तीसगढ़/संजय सोनी बालोद: जिले में बीते 48 घंटे से जारी मूसलधार बारिश ने नगरीय प्रशासन के दावों को पानी-पानी कर दिया है। शहर का नया बस स्टैंड पूरी तरह तालाब में तब्दील हो गया है, जिससे यात्रियों को बस तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। इसके अलावा, शहर के कई वार्डों में भी पानी भर गया है, जिससे लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
प्रभावित क्षेत्र:
– नया बस स्टैंड: पूरी तरह तालाब में तब्दील हो गया है, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है।
– कुन्दरूपारा: घरों के बाहर पानी भर गया है और नालियां उफान पर हैं।
– रेलवे कॉलोनी: पानी भरने से लोगों को परेशानी हो रही है।
– शिकारी पारा: गली-मोहल्लों में घुटनों तक पानी जमा हो चुका है।
स्थानीय नागरिकों की शिकायत:
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि हर साल बरसात में यही हाल होता है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती। लोगों का कहना है कि प्रशासन को शहर की जलनिकासी व्यवस्था में सुधार करना चाहिए और आपदा से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए।
प्रशासन की जिम्मेदारी:
नगरीय प्रशासन को शहर की जलनिकासी व्यवस्था में सुधार करने और आपदा से निपटने के लिए तैयार रहने की जरूरत है। प्रशासन को चाहिए कि वह शहर के सभी वार्डों में जलनिकासी की व्यवस्था को दुरुस्त करे और लोगों को जागरूक करे।
More Stories
राज्य महिला आयोग की सदस्य दीपिका सोरी पहुंचीं मृतक के गांव, उच्च स्तरीय जांच की मांग, बालिका ने जहर का सेवन इलाज के बाद हो गई थी मौत, 8 महीने की थी गर्भवती
वारदात: मछली पकड़ने गए युवक की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार, ये थी वजह
एक ही दिन में चार गुम इंसानों की दस्तयाबी,एक थाना अर्जुनी,दो बिरेझर चौकी एवं एक गुम इंसान करेलीबड़ी चौकी द्वारा की गई सफल पतासाजी