नगर पंचायत एवं नगर पालिका का मतदान हुआ प्रारम्भ,कोंडागांव में पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने किया अपने मत का प्रयोग

कोंडागांव ब्रेकिंग @ जिले में नगर पंचायत एवं नगर पालिका का मतदान हुआ प्रारम्भ।जिला में एक नगर पालिका और फरसगांव नगर पंचायत और केशकाल नगर पंचायत मे है जारी वोटिंग ।कोंडागांव में पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने किया अपने मत का प्रयोग ।मतदाताओं में सुबह से भारी उत्शाह अपने प्रत्यशी के प्रति उत्साह देखने को मिल रहा।

Nbcindia24

You may have missed