प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने नगर में फ्लैगमार्च निकाला साथ ही मतदाता से मतदान करने की अपील

कोंडागांव @ जिले के फरसगांव नगर पंचायत चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों के साथ साथ प्रशासन भी तैयारियों में जुटा हुआ है। इसी क्रम में सोमवार को फरसगांव एसडीएम अश्वन कुमार पुसाम, एसडीओपी अभिनव उपाध्याय, तहसीलदार जयकुमार नाग, थाना प्रभारी संजय सिंदे समेत प्राशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने नगर में फ्लैगमार्च निकाला। साथ ही जनता से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।

नगरीय निकाय चुनाव के सम्बंध में एसडीएम अश्वन पुसाम ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के तत्वाधान में कानून व्यवस्था बनाए रखने, शांतिपूर्ण रूप से चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाने एवं आम जनता को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए आज फ्लैग मार्च निकाला गया था। साथ ही आम जनता से अपील की गई है कि अधिक से अधिक लोग घरों से निकले और स्वतंत्रत रूप से मतदान करें। वहीं एसडीओपी अभिनव उपाध्याय ने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए एसपी के निर्देश पर नगर में सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है स्ट्रांग रूम में भी पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी।

Nbcindia24

You may have missed