धमतरी @ जिला कलेक्टर के द्वारा मेचका दौरे के बाद मुचकुन्द ऋषि व सोन्ढूर डैम को पर्यटन से जोडने के लिए विशेष पहल की गई है। जिसके आदेशानुसार नये समिति गठन का निर्णय बरपाली के समस्त जनो एवं अध्यक्ष गजराज ओटी कि अध्यक्षता मे बैठक सर्व सहमति से सदस्य गठन का विस्तार किया गया।जहा समिति गठन करने रविवार को मुचकुन्द ऋषि पर्यटन सहकारी समिति मर्यादित मेचका के गठन व पंजीयन संबंध मे नेमीचंद देव सहकारी समिति विकास खंड नगरी के द्वारा आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया पर्यटन से जोडने व ग्राम के युवाओ को रोजगार संबंध मे भी जानकारी दी गई ।
इस अवसर पर बारहपाली ट्रस्ट के सदस्य व बडी संख्या मे बारह पाली के चार ग्राम पंचायत से मुचकुंद ऋषि पर्यटन सहकारी समिति मेचका मे संचालित करने के लिए 15 सदस्यों का गठन कर ग्राम पंचायत मेंचका गया राम मांझी ,घनश्याम नेताम,संतोष नेताम,बिमला ध्रुवा,गोपाल शोरी ग्राम पंचायत ठेनही से दिनेश यादव,रूपेश नाग,गजान्द् अहीर बिदेलाल नागेश,शेजबाई,बेलर बाहरा पंचायत से धर्मेंद्र बिसेन,ब्रह्मा शांडिल्य,खाम सिंह मांझी,आनंद राम मरकाम,ममता कोमर्रा सभी सदस्य को सर्व सहमति से मनोनीत किया गया है।वही पर्यटक गाइडलाइन देने हेतु रामशरण नेताम,प्रताप यादव,भूपेंद्र नाग,दिलीप नेताम,गोपाल मांझी को जिम्मेदारी मिली है।पर्यटक होम स्टे संचालित रखने लीलबर नेताम,केसर मरकाम,संतोष नेताम,विक्रम नेताम,भूपेंद्र नाग को मनोनीत किया गया।
इस बैठक में ग्राम पंचायत मेंचका सरपंच जीवन नाग,नरेश मांझी,सिरधन सोम,घनश्याम नेताम गया मांझी,श्यामल साय ध्रुवा,परमात्मा कुंजाम,गजराज ओटी पंचूराम ओटी,डीके यादव,रुपेश नाग,कमलेश प्रजापति,रघुबर साय,फूल सिंह नेताम,तरुण मरकाम, विक्राय कुलदीप ग्राम पंचायत के मेचका के समस्त पंच व पाली के समस्त स्यान झाकर ग्राम पटेल सभी उपस्थित रहे।
More Stories
नगर पंचायत समोदा बना एक्सीडेंट ज़ोन,आए दिन होते है यहां सड़क हादसे,कई नागरिकों व मवेशियों की गई है जाने
गरियाबंद ब्रेकिंग @ उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में दिखा दुर्लभ पक्षी बेटल हॉर्नबिल
CG: तहसीलदार के दफ्तर में जहर पीने का मामला, महिला की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती