बाय रोड 320 किमी का सफर तय कर पूर्व सीएम अपने पुराने परिचित सुखचंद बेसरा के घर नवविवाहित वर – वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री

गरियाबंद @ बाय रोड 320 किमी का सफर तय कर पूर्व सीएम अपने पुराने परिचित सुखचंद बेसरा के घर नवविवाहित वर – वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे, मीडिया के सवाल पर बोले मेरे मित्र सुदामा का प्यार खींच लाया।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल आज देवभोग के दरलीपारा गांव पहुंच अपने पुराने मित्र, कार्यकर्ता सुखचंद बेसरा के नवविवाहित पुत्र, पुत्रवधु को आशीर्वाद दिया, उनके साथ प्रदेश व जिले से कई कांग्रेसी नेता भी मौजूद थे, सुखचंद बेसरा के निमंत्रण पर भूपेश बघेल व्यस्तम समय निकाल कर जब छोटे से गांव पहुंचे तो बेसरा का पूरा परिवार उनका आत्मीय स्वागत किया, फूलों की वर्षा कर उन्हें पंडाल में ले जाया गया, इतनी दूरी आने के सवाल पर भूपेश बघेल ने बड़ा ही विनम्रता से जवाब दिया।

उन्होंने कहा कि सुदामा के प्रेम में मैं यहां खींचा चला आया, राजिम से लेकर देवभोग तक अपने कई पुराने मित्रों से भेंट भी हुआ, नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम पर भूपेश बघेल पूरी तरह आश्वस्त दिखे उन्होंने कहा, कि प्रदेश भर से अच्छी खबरें आ रही हैं, भाजपा सरकार के डेढ़ साल के कार्यकाल में ही लोग कांग्रेस सरकार को याद करने लगे हैं।

Nbcindia24

You may have missed